जयपुर:राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कैंपेन कमेटी का गठन किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 32 नेताओं के नाम शामिल हैं। गहलोत को कांग्रेस कैंपेन कमेटी, पीसीसी राजस्थान का चेयरमैन बनाया है। डॉ. सीपी जोशी को-चेयरमैन, प्रतापसिंह खाचरियावास कन्विनर, रफीक खान व अशोक चांदना को को-कन्विनर बनाया गया। वहीं शांति धारीवाल, गोविंद डोटासरा, जीतेंद्र सिंह सचिन पायलट, संयम लोढा, टीकाराम जूली, हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी ममता भूपेश, दानिश अबरार, शकुंतला रावत, नीरज डांगी, रतन देवासी, धर्मेंद्र राठौड़ समेत 32 नेता कैपेन कमेटी मेंबर बनाए गए हैं। कमेटी में धर्मेंद्र राठौड़, दिनेश खोडानिया और राजेंद्र सोलंकी के नाम शामिल हैं।
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस चरण में 12 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर और जयपुर ग्रामीण के अलावा अलवर, भरतपुर और करौली-धौलपुर के साथ नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होंगे। इसी प्रकार दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राज्य के बाकी 13 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कमेटी में गहलोत-पायलट समर्थक नेताओं को जगह मिली है। पार्टी आलाकमान ने दोनों कैंप के नेताओं को शामिल कर साफ संकेत दिया है कि सभी को साथ लेकर चलेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस ने बीजेपी की हैट्रिक रोकने के लिए गठबंधन किया है। नागौर हनुमान बेनीवाल और सीकर सीट अमराराम के लिए छोड़ दी है। जबकि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन इसके बावजूद यह सीट गठबंधन के लिए छोड़ दी है।