नई दिल्ली:कथित शराब घोटाले में नाम उछलने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सनसनीखेज आरोप लगाए। आतिशी ने दावा किया कि उनके एक करीबी व्यक्ति के माध्यम से भाजपा ने उनसे संपर्क किया है। बकौल आतिशी उसे कहा गया कि यदि वह भाजपा में शामिल नहीं हुईं तो एक महीने में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आप नेता ने यह भी दावा किया कि उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं भाजपा ने आतिशी से उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा गया जिसने उन्हें ऑफर दिया है।
आतिशी ने कहा, ‘मैं देशभर के लोगों को बताना चाहती हूं कि भाजपा ने मेरे व्यक्तिगत, बहुत करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया। मुझे कहा गया कि मैं भाजपा जॉइन कर लूं, अपना करियर बचा लूं और यदि भाजपा जॉइन नहीं किया तो आने वाले एक महीने में ईडी मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा ने मन बना लिया है कि आप और इसके सभी नेताओं को वो कुचलना चाहते हैं।’
आतिशी ने कहा कि पहले आप के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया। अब भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार करवाना चाहती है। आतिशी ने कहा, ‘वो मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे।’ इस बीच भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि किसने उनसे संपर्क किया है ताकि उसे पकड़ा जा सके। आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से पहले भी इस तरह के आरोप लगाए गए और भाजपा ने हर बार उसने सबूत की मांग की है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने उम्मीद की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट जाएगी। लेकिन रविवार को रामलीला मैदान की रैली के बाद जिसमें लाखों लोग आए, पिछले 10 दिन से आम आदमी पार्टी के सड़क पर चल रहे संघर्ष के बाद भाजपा को लग रहा है कि आप के चार नेताओं को गिरफ्तार करना काफी नहीं, अब आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। आप नेता ने आशंका जाहिर की कि उनके घर पर आने वाले समय में छापेमारी की जाएगी, समन भेजा जाएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ईडी की ओर से उनके नाम का जिक्र कोर्ट में किए जाने को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकती है तो आतिशी ने कहा, ‘यह बिलकुल संभव है। कल जो ईडी ने सौरभ और मेरा नाम लिया, वह एक ऐसे बयान के आधार पर लिया जो पहले से सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में है। इस बयान को इसलिए उठाया गया कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी जमीन पर मजबूती से लड़ रही है तो दूसरी पंक्ति के नेताओं को गिरफ्तार किया जाए।
सोमवार को ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते हुए दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विजय नायर के संबंध में अपने मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। ईडी के मुताबिक, केजरीवाल से जब विजय नायर से संबंधों को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनके बीच संपर्क कम था। कथित तौर पर केजरीवाल ने कहा कि नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिश और सौरभ को रिपोर्ट करता था। यह पहली बार है जब आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम कथित शराब घोटाले में लिया गया है।
जिस वक्त ईडी ने कोर्ट में यह दावा किया वहां आतिशी भी मौजूद थीं। कोर्ट से जब आतिशी निकलीं तो मीडिया कर्मियों ने नाम लिए जाने पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन आप नेता बिना कोई जवाब दिए चुपचाप निकल गईं। दिनभर आतिशी और सौरभ भारद्वाज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने चुटकी भी ली। हालांकि, आप नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है। शाह ने कहा कि जब विजय नायर को पहली बार हिरासत में लिया गया था तब उन्होंने भी यही कहा था कि वह केजरीवाल को नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। आप नेता ने पूछा कि जो फैक्ट पहले से कोर्ट के सामने है उसे दोबारा ईडी क्यों उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी आप के और नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है।