स्पोर्ट्स डेस्क:एसीसी अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और जापान की टीमें थीं। पाकिस्तान और भारत ने ग्रुप-ए से फाइनल का टिकट कटाया है। भारत ने यूएई के खिलाफ 10 विकेट से दमदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। भारत ने लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखा, लेकिन इसके बाद जापान और यूएई को बड़े अंतर से हराया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूएई ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से युद्धजीत गुहा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि चेतन शर्मा, हार्दिक राज ने दो-दो विकेट चटकाए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में भारत ने 16.1 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। म्हात्रे ने 67 जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 76 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने शुरू से ही तेजतर्रार बैटिंग की और भारत को आसानी से जीत दिला दी। भारत को सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना करना होगा। वहीं पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। 6 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम थी। श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो भारत को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अंडर-19 एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल में ही हो सकता है। फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऑलराउंड खेल के लिए आयुष म्हात्रे को यूएई के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।