जोधपुर:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि देश और कांग्रेस दोनों इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में देश के हालात को इस हद तक खराब कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव देश व समाज के भविष्य को आकार देने के साथ-साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपाई आज सर्टिफिकेट बांट रहे हैं कि कौन रामभक्त हैं और कौन नहीं। उनके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी लोगों को भाजपा के झूठे प्रचार और मार्केटिंग से सावधान रहने को कहा।
गहलोत ने ये बातें जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के नामांकन फॉर्म जमा के लिए उम्मेद स्टेडियम में आयोजित सभा में कही। गहलोत ने कहा- जोधपुर सहित राज्य से निर्वाचित अन्य सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इतने भयभीत हैं कि वे पिछले एक दशक में राज्य के हितों की वकालत करने में विफल रहे हैं।
पीएम समेत भाजपा नेताओं ने भ्रम फैलाया
सभा में गहलोत ने कहा कि ‘प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनहित में कई क्रांतिकारी योजनाएँ लागू की थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेताओं के झूठे प्रचार ने भ्रम फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता हमारी सरकार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते थे वे अब कहाँ हैं? क्या अब उन्हें प्रदेश में आए दिन हो रहीं बलात्कार की घटनाएँ नहीं दिखाई दे रहीं, डकैती सामान्य बात हो गई है, अपराध बढ़ते जा रहे हैं।’
गहलोत बोले- भाजपाई सर्टिफिकेट बांट रहे कौन रामभक्त, कौन नहीं
सचिन पायलट के साथ मतभेदों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि ‘हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं और हम साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने सभी बेहतर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।’ आगे उन्होंने कहा ‘राम सभी के दिल में रहते हैं, लेकिन भाजपा ने राम के नाम पर लोगों को बाँटने के काम किया है। आज भाजपा के लोग सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं कि कौन राम का भक्त है और कौन नहीं।’
‘भाजपा संविधान में बदलाव के लिए 400 पार का नारा दे रही’
आगे गहलोत ने कहा कि भाजपा आज 400 पार का नारा क्यों दे रही है, दरअसल उन्हें संविधान में कई बदलाव करने हैं, यह भी सम्भव है कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर दे। गहलोत ने कहा, चुनावों के बीच केंद्र सरकार ने कांग्रेस के 12 बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया, जिससे कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव नहीं लड़ पाए। अपने भाषण में गहलोत ने संजीवनी घोटाले का जिक्र करते हुए स्थानीय भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहाँ के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कहा कि अब जनता भी भाजपा के एजेंडे को समझ चुकी है और चुनाव नतीजे चौंकाने वाले होंगे। जनता विकास और तरक्की चाहती है और यही बात चुनाव नतीजों में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव पहले भी हुए हैं, सरकारें पहले भी बनी हैं, लेकिन वर्तमान में 147 सांसदों को निलंबित कर पिछले दरवाजे से कानून बनाए जा रहे हैं।
पायलट ने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि चुनाव के दौरान सभी को समान अवसर मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने समेत संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने पर सवाल उठाया और बीजेपी के झूठे प्रचार और मार्केटिंग से सावधान रहने को कहा।