उज्जैन:धर्म नगरी के नाम से मशहूर उज्जैन में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां गैंगरेप की शिकार 12 साल की बच्ची खून से लथपथ होकर अर्धनग्न अवस्था में मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन किसी को दया नहीं आई। ढाई घंटे से अधिक समय तक गलियों में भटकती रही बच्ची अब अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता ने कहा है कि उसकी मां के साथ भी दरिंदगी की गई है और वह किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रही। पुलिस ना तो अभी तक उसकी मां को तलाश पाई है और ना ही गुनहगारों का सुराग लगा पाई है।
दरिंदगी की शिकार बच्ची खून से लथपथ थी और शरीर के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे। वह काफी देर तक मदद के लिए भटकती रही। लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त समझकर कोई मदद नहीं की। वह यहां से वहां भटकती रही और बाद में महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा में बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। काफी खून बह जाने की वजह से उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी। पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया, जहां खून चढ़ाने के बाद उसकी स्थित में सुधार आया है।
उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने कहा, ‘पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और पुलिस को बताया है कि उसकी मां के साथ भी क्रूरता हुई।’ बच्ची के मुताबिक उसकी और उसकी मां के साथ कुछ लोगों ने हैवानियत की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रही। आरोपी कौन थे वह यह नहीं जानती। बच्ची अपनी मां के लिए भी परेशान है, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला है। एसपी ने बताया कि पीड़िता का काफी खून निकल चुका था। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इंदौर रेफर किया गया।
सीसीटीवी में भटकती दिखी बच्ची, ऑटो वाले से पूछताछ
पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद की है जिसमें बच्ची भटकती हुई दिख रही है। वह घर के बाहर खड़े एक शख्स से मदद मांगती भी दिख रही है। लेकिन वह शख्स बस देखता रहा। बच्ची ने एक महिला को भी अपनी घटना के बारे में बताया लेकिन उसने भी ध्यान नहीं दिया पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिन्होंने बच्ची को भटकते देखा था। एसपी ने बताया कि बच्ची की सर्जरी हुई है और उब उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।