नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बुधवार शाम धातु के टुकड़े गिरने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने ये टुकड़े विमान से गिरने की आशंका जताई। पुलिस ने संबंधित घटना के बारे में विमान की जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि बुधवार शाम वसंतविहार इलाके में लोहे के कुछ टुकड़े गिरे। उसी समय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक ने बहरीन के लिए उड़ान भरी थी। एक के बाद एक कई टुकड़े गिरने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने समझा कि विमान में तकनीकी खराबी होने से इंजन के टुकड़े नीचे गिर गए। इससे अफरातफरी मच गई।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन की और कुछ संदिग्ध टुकड़े बरामद किए। पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि संबंधित विमान की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये टुकड़े विमान से गिरे हैं या नहीं।
दरअसल, दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार शाम को एक विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की गई, जब चालक दल के सदस्यों ने इंजन में कुछ खराबी का पता लगाया। यात्रियों को किसी भी तरह की चोट के बिना विमान की आपातकालीन लैंडिंग सफलतापूर्वक की गई। मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी गई। दिल्ली पुलिस ने भी कहा कि वसंत विहार थाने को सोमवार शाम 9.30 बजे ‘विमान के टुकड़े गिरने’ के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली।
यह कॉल शंकर विहार इलाके के अनुज विहार से आई थी। इसमें बताया गया कि उनके फ्लैट के ऊपर से विमान गुजरा है और उसमें से धातु के टुकड़े गिरे हैं। कॉल करने वाले ने बताया कि उसने एटीसी को भी सूचित कर दिया है। कॉल करने वाले ने पुलिस कर्मियों को काले रंग का एक छोटा सा धातु का टुकड़ा दिखाया।
एटीसी की जांच में पता चला कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 145 ने 2048 बजे बहरीन के लिए उड़ान भरी थी। चालक दल के सदस्यों ने इंजन में कुछ खराबी का पता लगाया और उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग रात 9.10 बजे सफलतापूर्वक कराई गई, जिसमें यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। वहीं लैंडिंग के बाद दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। बताया जाता है कि धातु के टुकड़े इसी विमान के हैं या नहीं, इसका पता तकनीकी टीम लगाएगी।