डेस्क:भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.3% कर दी है। 16 दिसंबर 2022 से 11 सितंबर 2024 के बीच ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये LIC ने अपनी हिस्सेदारी को 7.28% से बढ़ाकर 9.29% किया है, जिससे 1.61 करोड़ से अधिक शेयरों की खरीदारी की गई।
आईआरसीटीसी शेयरहोल्डिंग
IRCTC में प्रमोटर्स की 62.40% हिस्सेदारी है, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास प्रमुख हिस्सेदारी है। पब्लिक के पास 37.60% शेयर हैं।
एलआईसी की अन्य गतिविधियां
हाल ही में, LIC ने हिंदुस्तान कॉपर में 2.09% हिस्सेदारी 447 करोड़ रुपये में बेच दी है, जिससे उसकी हिस्सेदारी घटकर 6.09% रह गई है।
शेयर की कीमतें
एलआईसी के शेयर बीएसई पर 1.81% बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि आईआरसीटीसी के शेयर 0.93% की बढ़त के साथ 931.40 रुपये पर बंद हुए।