जयपुर:राजस्थान के जोधपुर में हिंसा का माहौल होने पर महाराजा मारवाड़ जोधपुर गजसिंह ने जोधपुरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गजसिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को जालोरी दरवाजे के बाहर जो अप्रिय घटना हुई है। उससे मुझे बहुत ठेस पहुंची है। यह हमारे शहर के भाई-चारे पर एक काला धब्बा लग गया है। जोधपुर मारवाड़ अपनी अपणायत, हेत, प्रेम व भाईचारे के लिए दुनिया भर में जाना जाता रहा है। सभी एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहे हैं। मेरे दादोसा महाराजा उम्मेद सिंह ने हमेशा कहा कि हिंदू व मुस्लिम मेरी दोनों आंखें है। देश विभाजन के समय मेरी पिताजी महाराज हनवंत सिंह ने भी धर्म के नाम पर हमें अलग-अलग बंटने नहीं दिया। पहले भी कई त्यौहार एवं उत्सव एक दिन पर आते रहे हैं। जिसकों सभी लोगों ने मिल-जुलकर मनाया है।
मामले की तुरंत सुलझाने की अपील
गजसिंह ने अपील करते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार आप सभी के साथ सदा से रहे हैं और रहेंगे। अपील करते है कि सभी समाज के मौजिज लोग आपस में तुरंत मिलकर इस मामले को सुलझाएं। एकता एवं भाईचारे की मिसाल को कायम रखें। लोग किसी के बहकावें नहीं आएं। जिसका अफसोस हमें जिंदगी भर करना पड़े। आखातीज, ईद व परशुराम जंयती के त्यौहार को आपस में मिलजुकर मनाना चाहिए। अपणायत की मिशाल फिर कायम करनी चाहिए।
धार्मिक झंडा फहराने पर हो गया था विवाद
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में सोमवार की रात को स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर इस्लामिक झंडा फहराने पर विवाद हो गया था। तनाव को देखते हुए प्रशासन के 10 थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई है। जोधपुर में एक हजार पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल जोधपुर में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस के आला अधिकार घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।