जयपुर:राजस्थान के जोधपुर में हिंसा का माहौल है। जोधपुर की घटना को देखते हुए सीएम गहलोत ने अपने जन्मदिन पर सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे है। इस बीच, सीएम गहलोत ने अपने जन्मदिन पर सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। सीएम गहलोत ने जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों से अपील की है कि वह जोधपुर में हुए घटनाक्रम पर निरंतर नजर बनाए हुए है और अति व्यस्त है। जन्मदिन की शुभकामना के संदेश भेज दें। कृपया, मुख्यमंत्री निवास पर शुभकामानाएं देने के नहीं पहुंचे। अभी मुलाकात के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।
सीएम गहलोत ने की अपील
सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में दो समुदायों के बीच में कुछ शरारती तत्व और मिसिक्रिएंट लोग तनाव पैदा कर रहे हैं। सीएम गहलोत लगातार पूरी स्थिति की माॅनटरिंग कर रहे हैं। शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं। सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
लाॅ एंड आॅर्डर को लेकर बैठक
सीएम अशोक गहलोत सचिवालय में कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार, एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर हवा सिंह घुमरिया, डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइन रवि प्रकाश मेहरड़ा सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर जमकर हिंसा हुई है। बवाल दो समुदायों के बीच झड़प में बदल गया। पुलिस ने जालौरी गेट की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए है। सोमवार रात चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया। मूर्ति पर झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई।
सीएम गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम अशोक गहलोत ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा- जालौरी गेट , जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। राजस्थान के जोधपुर शहर के एक इलाके में सोमवार रात दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद तनाव हो पैदा हो गया।