जयपुर:राजधानी जयपुर में अलविदा की नमाज के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल आज जयपुर के जौहरी बाजार की पूरी रोड आज नमाजियों से अटी रही। मुख्य नमाज जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद पर अता की गई। नमाजियों की भीड़ अधिक होने के कारण रास्ते बंद कर दिए गए। लोगों को सड़कों पर नमाज पढ़ने की सुविधा मुहैया करवाई गई। नमाज के बाद लोगों ने देशभर में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर राजधानी की जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद पर लोगों ने सैकड़ों की तादाद में पहुंकर जुम्मे की नमाज अदा की। रमजान के पाक महीने के अलविदा जुम्मे की नमाज आज अता की गई।
पुलिस जाब्ता रहा तैनात
इस दौरान बड़ी चौपड़ से लेकर जौहर बाजार की पूरी रोड नमाजियों से भरी नजर आई। दोपहर को 12.25 पर जुमे की पहली अजान हुई। नमाजियों के लिए विशेष इंतजाम भी जामा मस्जिद इंतजाम या कमेटी की तरफ से किए गए थे। वहीं, जो नमाज़ी यहां पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे वह सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए जानमाज और कपड़ा अपने घरों से लेकर पहुंचे। नमाजियों के लिए अलग-अलग चौराहे पर वजू के इंतजाम भी किए गए थे। नमाज के दौरान किसी तरह से कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करें इसलिए काफी ज्यादा संख्या में पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया।
कोरोना की वजह से लगी थी पाबंदी
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पाबंदियों के बीच दो सालों से रोजेदारों को एकसाथ नमाज पढ़ने की मनाही थी। पाबंदियां हटने के बाद रमजान के अलविदा जुमे की नमाज में आज शुक्रवार को प्रदेशभर में करोड़ों लोगों ने सजदा ए शुक्र अदा किया। मस्जिदें तो रमजान की शुरुआत से ही गुलजार हो गई थी, लेकिन जुमे की नमाज के साथ दो साल पुरानी रौनक भी लौट आई। जुमे की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क में अमन कायम रहने की दुआ की। मुकद्दस रमजान में की गई रोजे की इबादत न सिर्फ इंसानी जिस्म को कूवत पहुंचाती है. बल्कि उसको रुहानी (आत्मिक) सुकून भी अता करती है. सहरी में रोजे की नीयत से लेकर इफ्तार तक सब्र और खाने-पीने की पाबंदी किसी भी रोजेदार के गुनाहों को अल्लाह की बारगाह में बख्शवाने का बड़ा जरिया साबित होते हैं।