नई दिल्ली। पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर काफी निराश दिखे। इनमें से कुछ ने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिए किया। अहमद शहजाद ने लिखा कि ऐसा मत सोचो कि “कुदरत का निजाम” भी उन लोगों के लिए काम करता है जो योग्य नहीं हैं या सुधार के लिए तैयार नहीं हैं। अब सबकी नजरें PCB चेयरमैन पर हैं! वहीं मोहम्मद हफीज ने लिखा कि कुर्बानी के जानवर हाजिर हो। पाकिस्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम और पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड सवालों के घेरे में है।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज मेजबान यूएसए के खिलाफ किया था, इस मुकाबले में उन्हें उलटफेर का शिकार होना पड़ा और यूएसए ने सुपर ओवर में उन्हें धूल चटाई थी। इस उलटफेर के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। पाकिस्तान की नजरें आखिर में यूएस पर ही टिकी थी, अगर मेजबान टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाती तो पाकिस्तान के पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होता, मगर शुक्रवार 14 जून को यह मैच बारिश की भेंच चढ़ा जिस वजह से यूएस को सुपर-8 का टिकट मिला और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ।
देखें पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर्स के रिएक्शन
Qurbani Kay Janwar Hazir Hon… 🐐 🐐🐐🐐🐐🐐….. #PakistanCricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 14, 2024
Dilemma of Pakistan cricket * Higher officials take credits not responsibility* #PakistanCricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 14, 2024
Pakistan's World Cup journey is over.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 14, 2024
The deserving team is through to Super 8 round. If you're depending on Ireland to defeat someone, you seriously don't deserve to qualify. Don't think even "Kudrat Ka Nizam" works for those who are not deserving or ready to improve. All eyes on PCB chairman now! #T20WorldCup
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) June 14, 2024
It is really very disappointing and sad that 🇵🇰 team could not reach to the Super Eight, but it is also a bitter fact that Pakistan team played below the average cricket…now its time to rectify the problems @MohsinnaqviC42 sir #T20WC2024
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) June 14, 2024
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज से बाहर होने पर दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम इस टूर्नामेंट के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, वहीं दूसरा कि पाकिस्तान दो साल बाद भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए डाटरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। टीम को उस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पहले क्वालीफायर्स मुकाबले जीतने होंगे।