जयपुर: एनेक्डॉट पब्लिशिंग हाउस के तत्वावधान में दिनांक 09 से 10 मई, सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, वीआईटी कैंपस, जयपुर में लिटररी फेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें साहित्यिक जगत से जुड़े तमाम दिग्गज सहभागिता देंगे।
इस लिटररी फेस्ट में जाने-माने साहित्यकार अपनी पुस्तकों पर चर्चा करेंगे। लेखक-संपादक आदित्य तिक्कू अपनी चर्चित पुस्तक ‘अंतर्द्वंद’ की विषय वस्तु पर प्रकाश डालेंगे, ऊर्जा जोशी अपनी पुस्तक ‘येलो द वर्सेज ऑफ़ हर्टिंग एंड हीलिंग’, नीतीश भूषण- ‘लव स्वाइप ब्लैकमेल’, संहिता बरुआ- ‘दि आर्ट ऑफ़ ग्रीविंग, दि आर्ट ऑफ़ लेटिंग गो, दि आर्ट ऑफ़ हीलिंग’, विजयलता एन- ‘द यूकˈलिप्टस् ट्री’ व् तुषार गोयल- ‘लोग क्या कहेंगे’ जैसी लोकप्रिय कृतियों के बारे में बात करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजकों ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस लिटररी फेस्ट में विभिन्न पुस्तकें विशेष छूट पर उपलब्ध होंगी। आंगतुक लेखकों के साथ अपनी तस्वीरें और उनसे पुस्तकों पर ऑटोग्राफ करवा सकते हैं।