हरिद्वार: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 13 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से ज्ञान मंदिर, दक्ष मंदिर के सामने कनखल हरिद्वार में किया जा रहा है।
इस मौके पर स्वामी चिदम्बरानन्द ने जीवन में गुरु के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति व धर्म के मूल में है। गुरु वो शक्ति है जिससे जुड़ने पर व्यावहारिक आध्यात्मिक जीवन सहज हो जाता है और उसके अभाव में हर समस्या कठिन लगती है। शास्त्रों में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश की उपाधि दी गई है। जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने के लिए एक मार्गदर्शक एवं सच्चा गुरु अवश्य होना चाहिए।
आयोजकों ने देश भर से भारी मात्रा में संतों व् श्रद्धालुओं से महोत्सव में शामिल होने की अपील की। मोक्षदायिनी पावन हरिद्वार नगरी में आयोजित किये जा रहे इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में यूट्यूब (swami chidambaranand Saraswati) व् फेसबुक (स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती) के माध्यम से लाइव भी जुड़ सकते हैं ।