अजमेर:राजस्थान के अजमेर में एक किसान के घर और बाड़े में लगी आग ने सबकुछ तबाह कर दिया। बरसों की मेहनत से जोड़ी गई पाई-पाई जलकर खाक हो गई। आग में किसान के 21 मवेशी जल उठे और उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया। तबाही का ऐसा मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, अन्यथा अन्य किसानों की संपत्ति भी चपेट में आने का खतरा था।
अजमेर जिले के हरमाड़ा गांव के रहने वाले सांवलाराम जाट के एक ओर खेत है और दूसरी तरफ घर। किसान ने यहां पर इसी साल हुई अपनी चने ओर सरसों की फसल को रखा था। पास ही में जानवरों को रखने के लिए एक अलग तबेला भी था। आज दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से चारे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते फसल और मवेशी सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किया, लेकिन वे सफल नही हुए। बाद में रूपनगढ़ पुलिस को फोन किया तब पुलिस ने तुरंत वहां दमकलें भेजी। दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
आग के विकराल रूप ने किसान सांवलराम का सबकुछ तबाह कर दिया। उसके 21 मवेशी, जिसमें भैंस, गाय, बकरी सहित अन्य जानवर शामिल थे सब जल गए। वहीं सरसों और चने की करीब 40 बोरियां जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं, किसान का लाखों रुपए का चारा भी जल गया। किसान सांवलराम को आग से हुए नुकसान के बाद मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। वहीं किसान और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।