जयपुर:राजस्थान में चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (ASP) ने राजस्थान की 5 लोकसभा सीटों – टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। टोंक-सवाई माधोपुर से विजेंद्र सिंह मीणा, अजमेर से जितेंद्र कुमार बोयत, आनंदपाल चौहान को जोधपुर से, प्रभुराम गोयल- बाड़मेर और जालौर से मोतीलाल हीरागर को उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों में बाड़मेर सीट पर रवींद्र सिंह भाटी के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, ऐसे में चन्द्रशेखर की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। जबकि टोंक-सवाई माधोपुर में बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने यहां से करण सिंह उचिराड़ा को मैदान में उतारा है। जालोर और अजमेर सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है।
बसपा ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी भी राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदरों के नाम फाइनल कर दिए हैं। बसपा उम्मीदवारों के चुनाव में आने के बाद कई सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है। इससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवरों को नुकसान होने की संभावना है। अलवर से बसपा ने मुस्लिम कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दलित वोट अगर बसपा में शिफ्ट होते हैं तो भाजपा को भी कई सीटों पर मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।