स्पोर्ट्स डेस्क:विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा रखी हैं। दोनों न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी धमाल मचाने में नाकाम रहे, जिससे आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कोहली पर्थ में शतक जड़ चुके हैं लेकिन रोहित तो दहाई अंक में पहुंचे में जूझ रहे। कई दिनों से अटकलें लग रहीं कि दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। सोमवार को मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शास्त्री का मानना है कि कोहली में अभी तीन से चार साल का क्रिकेट बचा है लेकिन रोहित को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने भविष्य का आकलन करने की जरूरत हो सकती है। शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे। वह जिस तरह आउट हो रहे हैं, या अन्य चीजें, जो भी हो उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल और खेलेंगे।” पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। उन्होंने सीरीज में अभी तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं।
वहीं, रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है। शास्त्री ने कहा, ”जहां तक रोहित का सवाल है, उन्हें फैसला करना होगा। शीर्ष क्रम में मुझे लगता है कि उसका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह शायद कई बार शॉट खेलने में देर करते हैं। इसलिए सीरीज के अंत में उन्हें फैसला करना होगा।”
शास्त्री ने रोहित की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की ओर इशारा किया, खासकर उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर। उन्होंने कहा, ”हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए।” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आकिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी के मैदान पर आयोजित होगा।