नई दिल्ली:राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला डॉक्टर के सुसाइड के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बड़ी बात कही है। दौसा जिले के लालसोट स्थित निजी चिकित्सालय आनंद अस्पताल की डॉक्टर अर्चना शर्मा ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शिवशंकर उर्फ बल्या जोशी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बल्या जोशी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कलेक्टर कमर चौधरी को पत्र लिख कर आरोपी बल्या जोशी की सूचना देने वाले शख्स को नकद इनाम की पेशकश की है। आईएमए की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम देने की बात लिखी गई है।
पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी बल्या जोशी की गिरफ्तारी के लिए 10 अप्रैल की तारीख डेडलाइन तय की है। बता दें कि दौसा जिले के लालसोठ में एक प्रसूता की डिलीवरी करने के दौरान मौत हो गई थी। इस पर पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिए थे। केस दर्ज करने से आहत डॉक्टर ने सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।
सुसाइड नोट में अर्चना शर्मा ने लिखा था- मैंने किसी को नहीं मारा। मरने के बाद मेरी बेगुनाही साबिक होगी। मेरे बच्चों का ध्यान रखना। सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में सीएम गहलोत पर निशाना साधा था।