पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमलोगों के काम करने से पहले बिहार में काफी झगड़ा होता था। धीरे-धीरे अब यह न के बराबर रह गया है। मेरा एक ही आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल जरूर रखियेगा। नई पीढ़ी के लोगों को भी प्रेम और भाईचारे से रहने का संदेश दीजिएगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को बिहारशरीफ विधानसभा सभा क्षेत्र (शहरी) के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सब चीजों को देखने के मकसद से आज बिहारशरीफ के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं। हमने यहां पर बाईपास का निर्माण करवाया। शहर के अंदर की स्थिति देखने के लिए हमने आज का दिन तय किया था। मेरे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है। शुरू से ही आप लोगों का सहयोग हमें मिला है।
कहा कि जॉर्ज फर्णांडिस साहब और मुझे आप लोगों ने यहां से जिताकर संसद भेजा था। अभी तीन बार से हमारी पार्टी के कौशलेंद्र जी यहां के सांसद हैं। आपके सहयोग एवं समर्थन को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। पूरे जिले का दौरान करने के बाद आज अंतिम कार्यक्रम इस शहर का था। हमलोग चाहते हैं कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बने।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोसुक, कारगिल चौक बिहारशरीफ, सोहडीह, किसान कॉलेज रोड सोहसराय, आशा नगर, करुणा बाग, सोहसराय चौक, मोगलकुआं, एतवारी बाजार, हस्पिटल मोड़, काशी तकिया, भरावपर, बस स्टैंड, सोगरा कलेज, पक्की तालाब, कटरा नदी मोड़, श्री बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति, सालूगंज मोड़, महलपर, अनुराग सिनेमा रोड, खंदकपर, खंदक मोड़, बिचली खंदकपर, कमरुद्दीनगंज, पुरानी जेल मोड़, कचहरी मोड़, नई सराय मोड़, गढ़पर, पुलपर सहित अन्य कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का मुआयना
मुख्यमंत्री ने नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ के सोहडीह में शेरे बिहार सोहडीह कृषक हित समूह द्वारा जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का मुआयना किया। किसान राकेश कुमार से जैविक विधि से उत्पादित की जा रही सब्जी से हो रहे लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी ली। भ्रमण के दौरान जल संसाान मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद रीना देवी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।