डेस्क:निखिल आडवाणी को कल हो ना हो, वेदा, चांदनी चौक टु चाइना जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में पहले और अब की तुलना में उन्हें क्या फर्क दिखता है। निखिल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस थी। वहीं सिलसिला के लिए उन्हें मुंहमांगे पैसे मिले थे।
पहले थी सादगी
मिर्ची के साथ इंटरव्यू में जब निखिल आडवाणी से पूछा गया कि पुराने वक्त और अबमें क्या फर्क है। निखिल ने जवाब दिया, ‘सादगी। जब सिलसिला बन रही थी, यश चोप़ा ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि तुमको इसके लिए कितनी फीस चाहिए? अमितजी बोले, मैं घर खऱीदना चाहता हूं, तो इस बार मैं आपसे ठीक-ठाक पैसा मांगना चाह रहा था। वह बोले ठेक है। मोहब्बतें के वक्त जब यशजी ने अमितजी से पूछा कि कितने पैसे चाहिए, वह बोले, उस वक्त आपसे मैंने जो मांगा आपने दिया, इस बार मैं फिल्म 1 रुपये में करूंगा। उन्होंने वाकई में यह फिल्म 1 रुपये में की थी।’
पैम आंटी बनाती थीं खाना
निखिल बोले, ‘फिल्में रिश्तों की ताकत पर बनती थीं। इन दिनों कैलकुलेशन के बाद रिश्ते बनते हैं। पहले परिवार की तरह होता था। पैम आंटी (पामेला चोपड़ा) हमारे लिए खाना बनाती थीं। वह सबसे जाकर पूछती थीं कि किसी को कोई एलर्जी तो नहीं है। वह मेन्यू तैयार करती थीं। दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे इसी तरह बनी थी। मोहब्बतें भी इसी तरह बनी थी।’
मोहब्बतें से बिग बी ने की थी वापसी
मोहब्बतें फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर का कमबैक साबित हुई थी। इस मूवी के मिलने से पहले उन्होंने काफी खराब वक्त देखा था। अमिताभ बच्चन बता चुके हैं कि हर जगह से निराश होकर वह यश चोपड़ा के घर मंकी कैप पहनकर काम मांगने गए थे। तब उन्हें मोहब्बतें में नारायण शंकर का रोल मिला था।