पटना:बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह से रद करने और री एक्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में जुटे हैं। अभ्यर्थी गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए गांधी मैदान पहुंचे हैं।इस बीच, यह भी जानकारी सामने आई है कि गांधी मैदान में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर फिर लाठी बरसाई है।
बता दें कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। राजधानी के बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर धांधली का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने बहिष्कार कर दिया था।
इसके बाद इस केंद्र की परीक्षा रद कर दी गई है। 4 जनवरी को यह परीक्षा ली जानी है, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे बिहार की परीक्षा रद कर दोबारा ली जाए।