स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के पहले फाइनलिस्ट का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 148 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने रोमांचक अंदाज में हासिल कर लिया। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया है।
साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चक्र में अब तक 11 में से 7 टेस्ट मैच जीते हैं, 3 हारे हैं और 1 ड्रॉ किया है। इस प्रदर्शन से टीम का जीत प्रतिशत बढ़कर 66.67 हो गया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन बनाएगा जगह?
अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी, इसे लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 58.89 है और वह दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत 55.88 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। चौथे टेस्ट का रिजल्ट सोमवार को आने वाला है, जो समीकरण को और स्पष्ट करेगा।
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत जाती है, तो फाइनल में उसकी सीधी एंट्री हो जाएगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पास अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज है, जहां उसे अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा।
भारत का आखिरी मौका
टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका है, क्योंकि मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया के बाद वह किसी और से टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। वहीं, डब्ल्यूटीसी का फाइनल 11 से 15 जून 2025 तक लंदन में आयोजित होगा। भारत ने इससे पहले दोनों फाइनल (2021 और 2023) में हार का सामना किया है।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल की स्थिति
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड (48.21 प्रतिशत) चौथे स्थान पर है। श्रीलंका 45.45 प्रतिशत के साथ पांचवें, जबकि इंग्लैंड (43.18 प्रतिशत) छठे स्थान पर है। बांग्लादेश (31.25 प्रतिशत) सातवें और पाकिस्तान (30.30 प्रतिशत) आठवें पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज 24.24 प्रतिशत जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर है।
पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेलेगी।