डेस्क:अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदना की फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर का शो 4 दिसंबर की शाम चलेगा। प्रोड्यूसर्स ने दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में इसका टिकट महंगा करके 2000 रुपये तक का कर दिया है। साउथ में भी कई जगह शोज के टिकट महंगे हैं। लोग इस बात पर भड़के हैं। अब राम गोपाल वर्मा ने प्रोड्यूसर्स का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करके एक इडली वाले का उदाहरण देते हुए समझाया कि ऐसा करना क्यों ठीक है।
इडली वाले का उदाहरण
राम गोपाल वर्मा ने X पर लिखा है, ‘सुब्बाराव नाम के एक शख्स ने एक इडली होटल खोला और पर प्लेट 1000 रुपये चार्ज करने लगा। ऐसा इसिलए क्योंकि सुब्बाराव को लगता था कि उसकी इडलियां दूसरों से सुपीरियर हैं। लेकिन अगर कस्टमर्स को सुब्बाराव की इडलियां इस लायक नहीं लगतीं तो वे उसके होटल न जाएं। इस सिनैरियो में सुब्बाराव का ही घाटा होगा।’
फिल्म को बताया 7 स्टार
पुष्पा 2 की शान में राम गोपाल वर्मा ने लिखा है कि जो लोग ये कहकर रो रहे हैं कि सुब्बाराव की इडली कॉमन इंसान की पहुंच से बाहर है तो वो बेवकूफ हैं। क्योंकि यह बिल्कुल वैसा है कि सेवेन स्टार होटल कॉमन लोगों की पहुंच में नहीं है। RGV लिखते हैं, अगर यह कहा जाए कि आप सेवेन स्टार होटल के एंबिएंस के पैसे देते हैं तो यही बात पुष्पा 2 पर लागू होती है, फिल्म की क्वॉलिटी सेवेन-स्टार है।
प्रॉफिट के लिए बनी है फिल्म
वर्मा ने लिखा है कि फिल्म प्रॉफिट के लिए बनी है ना कि पब्लिक सर्विस के लिए। लोग लग्जरी गाड़ियों के दाम, बिल्डिंगों या ब्रैंडेड कपड़ों पर नहीं रोते तो फिर मूवी के टिकट पर शोर क्यों मचाना। एंटरटेनमेंट इतना जरूरी तो नहीं है। क्या यह रोटी, कपड़े और मकान से ज्यादा जरूरी है? इन सब जरूरी चीजों से पुष्पा 2 के टिकट का दाम कम ही है।