फिरोजपुर : जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन को फिरोजपुर स्टेशन पर रोका गया है। इस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को रोककर तलाशी की जा रही है। बता दें कि इन दिनों जम्मू रीजन में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में एजेंसियां भी आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट रहती हैं। जानकारी के मुताबिक बम होने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और जांच के लिए एजेंसियां पहुंच गईं। दो घंटे ट्रेन की जांच की गई। हालांकि अब तक कोई बम नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक आरपीएफ के पास किसी शख्स ने फोन करके बम होने की सूचना दी थी।
दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला
जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सुबह ट्रेन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। तभी ट्रेन में बम होने का इनपुट मिलने पर इसे कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल, रेलवे पुलिस, एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया गया। ट्रेन से सभी यात्रियों को नीचे उतार कर ट्रेन की सघन चेकिंग की गई। दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बीच में ही रोक दिया गया। इस अफवाह की वजह से यात्रियों को गर्मी में भारी दिक्कतें हुई।
आरपीएफ को आया था फोन, एप पर भी जानकारी देने की बात
पता चला है कि आरपीएफ को किसी व्यक्ति का फोन आया था कि ट्रेन में बम है, जिसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना देकर ट्रेन को कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि किसी ने रेलवे के एप पर बम होने की सूचना दी थी। इस बारे में रेलवे के अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जून में मिली थी पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
पिछले माह जून में पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा लेटर मिलने के बाद पंजाब के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से ये लेटर भेजा था। लेटर में पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों का जिक्र किया गया, जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।