नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने रविवार 21 मई को इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि सीनियर मेंस सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन कौन होगा और इस कमेटी में कौन-कौन शामिल है, जो पाकिस्तान की मुख्य टीम के अलावा पाकिस्तान शाहीन्स और U19 टीम का चयन करेगी। एक बार फिर से हारून राशिद को पीसीबी ने चेयरमैनशिप सौंपी है।
पाकिस्तान की नई सलेक्शन कमेटी में हारून राशिद (अध्यक्ष), हसन चीमा (चयन समिति के सचिव और विश्लेषिकी और नेशनल मेंस टीम के लिए टीम रणनीति मैनेजर), मिकी आर्थर (राष्ट्रीय पुरुष टीम के निदेशक), और ग्रांट ब्रैडबर्न (राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच) होंगे। चयन समिति का पहला काम अगले महीने लाहौर में होने वाले तेज और स्पिन गेंदबाजी कैंप के लिए खिलाड़ियों के नाम तय करना है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
चीमा, जिन्होंने दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रणनीति प्रबंधक और डेटा विश्लेषक के रूप में काम किया है, आर्थर और ब्रैडबर्न की उपस्थिति आने वाली और आगामी सीरीज के लिए रणनीति बनाने में मदद करेंगे, बेंच स्ट्रेंथ को बढ़ाएंगे और शाहीन्स और U19 टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक उचित मार्ग प्रदान करेंगे, जिससे राष्ट्रीय टीम में उन्हें शामिल किया जाए।