नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान अड़े हुए हैं। इस बीच हरियाणा के रोहतक में इस प्रदर्शन को लेकर खाप पंचायत का आयोजन किया गया था। इस खाप पंचायत के खत्म होने के बाद ऐलान किया गया है कि अब दिल्ली में महिला पंचायत होगा। महिला पंचायत के लिए 28 मई का दिन मुकर्रर किया गया है। बता दें कि इसी दिन देश के नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। रोहतक में खाप पंचायत की काफी देर तक बैठक हुई। ऐसा माना जा रहा था कि इस खाप पंचायत में पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। अब संसद की तरफ कूच करने का प्लान किया गया है।
देश की जानी-मानी पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान इस महापंचायत में शामिल हुए थे। जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे अन्य दूसरे पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पूनिया ने बताया कि महापंचायत में चार फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन संसद भवन के पास किया जाएगा। 23 मई को जंतर मंतर से लेकर इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। महापंचायत के दौरान एक बार फिर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की है। खाप महापंचायत के दौरान इसके सदस्यों ने पहलवानों से वादा किया है कि वो जब कभी उन्हें बुलाएंगे खाप धरना स्थल पर 5 घंटे के अंदर हाजिर हो जाएगा। पुनिया ने कहा कि हम खाप महापंचायत के इन फैसलों का स्वागत करते हैं।
जाहिर है इस फैसले के बाद ऐसा लगने लगा है कि पहलवान अभी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ चल रही अपनी लड़ाई को दूर तलक ले जाने की तैयारी में हैं। भारतीय ओलंपिक संघ ने इधर 20 जून से एशियन गेम्स के लिए ट्रायल शुरू करने का निर्देश दिया है। धरने पर बैठे पहलवानों को प्रैक्टिस करने का समय भी काफी मुश्किल से मिल पा रहा है। ऐसे में खेल के दौरान इन पहलवानों के लिए अपने विरोधियों को अखाड़े में चित करना कतई आसान नहीं रहेगा। बजरंग पूनिया ने कहा कि मैं इस लड़ाई के लिए ओलंपिक मेडल तक कुर्बान करने को तैयार हूं।
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहवानों के लिए प्लान तैयार करने के लिए 31 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। इसमें किसान और खाप के नेता शामिल हैं। जबकि खेल के विषयों पर इन्हें गाइट करने के लिए 9 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कुछ नाबालिग महिला पहलवानों के बयान भी दर्ज किये हैं।